LATEST NEWS

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने ट्रक पर लोड 25 लाख का विदेशी शराब किया बरामद, मौके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहाँ पुलिस ने ट्रक पर लोड शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। वही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने ट्रक पर लोड 25 लाख का विदेशी शराब किया बरामद, मौके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार
25 लाख का शराब बरामद - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई में एक ट्रक से तकरीबन 25 लाख रुपए मूल्य के विदेशी शराब को जप्त किया गया है। वही मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। 

बता दें कि जिले के मोतीपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पंजाब से एक ट्रक पर लोड होकर विदेशी शराब की बड़ी खेप थाना क्षेत्र में पहुंची है। जिसके बाद सूचना के सत्यापन को लेकर मोतीपुर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मोतिहारी मुजफ्फरपुर फोरलेन पर स्थित चंडीगढ़ ढाबा के समीप पहुंचे और घेराबंदी कर जब एक ट्रक की जांच की गई तो उस ट्रक से तकरीबन 2000 लीटर विदेशी शराब की बरामद की गयी। वहीं पुलिस टीम की इस कार्रवाई में मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। 

मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से तकरीबन 2000 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया है। साथ ही मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ कर स्थानीय कारोबारी को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks