Muzaffarpur Central Jail Prison Court: मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में लगा बंदी दरबार, डीएम और एसएसपी ने सुनी बंदियों की समस्याएं, दिए कई आदेश

Muzaffarpur Central Jail Prison Court: मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बंदी दरबार लगाकर कैदियों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए अधिकारियों को आदेश दिया।

Muzaffarpur Central Jail
केंद्रीय कारा में लगा बंदी दरबार- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Central Jail Prison Court: मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का विजिट कर बंदी दरबार का आयोजन किया। साथ ही कैदी वार्ड/किचेन/स्वास्थ्य सुविधा का निरीक्षण तथा सुरक्षा मानक के अनुरूप जेल की व्यवस्था का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने जेल परिसर में बंदी दरबार का आयोजन कर कैदियों से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया एवं उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने नियमानुसार आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कैदियों के लिए संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था तथा उससे कैदियों के विकसित तकनीकी कौशल एवं हुनर की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Nsmch

इस क्रम में अधिकारी द्वय ने महिला एवं पुरुष वार्ड तथा रसोईघर का निरीक्षण किया तथा सरकारी प्रावधान के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस क्रम में कैदियों के इलाज के लिए संचालित ओपीडी, डॉक्टर की उपस्थिति का जायजा लिया तथा इसे निरंतर, नियमित एवं निर्बाध रूप से जारी रखने को कहा। उन्होंने जेल मैनुअल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जेल में मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु सीसीटीवी के लोकेशन की दिशा एवं क्रियाशीलता बनाए रखने तथा नियमित निरीक्षण करते रहने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks