Muzaffarpur Gayaghat MLA Niranjan Rai: मुजफ्फरपुर में राजद विधायक निरंजन राय के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा! इस वजह से अनशन में बैठे लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

Muzaffarpur Gayaghat MLA Niranjan Rai: मुजफ्फरपुर के रतबारा गांव में पुल निर्माण न होने से नाराज़ जनता ने राजद विधायक निरंजन राय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जानिए घटनाक्रम, राजनीतिक नतीजे और आगामी चुनाव पर संभावित असर।

Muzaffarpur  Gayaghat MLA Niranjan Rai
राजद विधायक के खिलाफ नारेबाजी - फोटो : news4nation

Muzaffarpur  Gayaghat MLA Niranjan Rai: पुल निर्माण नहीं होने से नाराज लोग बैठे थे धरने पर जिसकी सूचना राजद विधायक को मिली। वहीं लोगों द्वारा अनशन किए जाने की सूचना मिलने पर लोगों के बीच पहुंच विधायक जी को क्या पता था की उन्हें ही स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।राजद विधायक के सामने ही विधायक मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए, जिसके बाद विधायक जी वहां से निकल जाने में ही अपनी भलाई समझी। 

दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा ब्लॉक के रतबारा में स्थानीय लोग पुल निर्माण नहीं कराए जाने को लेकर आक्रोशित थे और अनशन पर बैठे हुए थे। मामले की सूचना गयाघाट के राजद विधायक निरंजन राय को को मिली फिर क्या था चुनाव का वर्ष है मामले की सूचना मिलते ही विधायक जी पहुंच गए। अनशन कर रहे लोगों के बीच लेकिन उनको यह एहसास भी नहीं था की अनशन पर बैठे लोग जीतना सरकार से नाराज था उससे कही ज्यादा स्थानीय राजद विधायक निरंजन राय पर लोग आक्रोशित थे। फिर क्या था विधायक जी पहुंचे तो थे लोगों की सहानभूति पाने लेकिन उनका यह दाव उल्टा पड़ गया और आक्रोशित लोगों ने विधायक जी का ही विरोध शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने विधायक जी के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।  गयाघाट में बदलाव की बात लोगों के द्वारा कही गई वही लोगों को आक्रोशित देख विधायक जी मौके से निकलने में ही अपनी भलाई समझी।

प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है की राजद विधायक निरंजन राय के खिलाफ आक्रोशित लोग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में बदलाव की बात भी उनके द्वारा कही जा रही है तो कही न कही गयाघाट के राजद विधायक का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में जो पहले से विरोध की बाते सामने आ रही थी वह अब खुल कर सामने आ गई है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट