LATEST NEWS

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर निजी स्कूलों से मोटी रकम वसूलने का आरोप, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कर दी बड़ी मांग

Muzaffarpur News: छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डीईओ निजी स्कूलों से मोटी रकम वसूलते हैं।

Muzaffarpur DEO
जिला शिक्षा पदाधिकारी पर निजी स्कूलों से मोटी रकम वसूलने का आरोप- फोटो : Reporter

Muzaffarpur News: छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी संपत्ति जब्त करने की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि डीईओ ने आरटीई कानून का उल्लंघन करते हुए निजी स्कूलों से मोटी रकम वसूली की है और सरकारी विद्यालयों में भ्रष्टाचार किया है।

कुमार ने आरोप लगाया कि डीईओ ने सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संरचना के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा, "डीईओ ने समरसेवल, चहारदीवारी, बॉटल, बैग, थाली और शौचालय बनाने के नाम पर मुजफ्फरपुर के सरकारी विद्यालयों में लूट मचाई है। अधिकतर विद्यालयों में इन योजनाओं के तहत मानक के अनुसार सामग्री नहीं खरीदी गई और न ही काम पूरा किया गया।"

कुमार ने आगे कहा, "डीईओ ने निजी विद्यालयों से आरटीई कानून के तहत गरीब बच्चों के दाखिले न करने के एवज में मोटी रकम वसूली की है। उन्होंने इन अवैध वसूली से अर्जित धन से अकूत संपत्ति बनाई है।"

उन्होंने मांग की कि डीईओ और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जाए और उनकी संपत्ति जब्त की जाए। कुमार ने कहा कि डीईओ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परामर्शी सदस्य अंजनी कुमार का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

कुमार ने कहा, "मुजफ्फरपुर की जनता के पैसे का दुरुपयोग किया गया है और डीईओ को बचाने के लिए राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है। हम मांग करते हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks