New railway station in bihar – बिहार के इस जिले में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, बिछाई जाएगी नई पटरियां, एनएच से होगा कनेक्ट सर्वे का काम शुरू
New railway station in bihar - बिहार में रेलवे ने नए रेलवे स्टेशन और पटरी बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है। 12 किमी लंबे ट्रैक से एनएच की भी कनेक्टवि्टी होगी।

Muzaffarpur - बिहार में रेल सेवा को लगातार बेहतर किया जा रहा है। न सिर्फ नई ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है। बल्कि नए ट्रैक बिछाने के साथ नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। अब रेलवे ने न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन के साथ तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन का निर्माण करने का फैसला लिया है। इसकी कवायद शुरू हो गई है।
बता दें कि आठ साल पहले सोनपुर रेलमंडल स्तर से पूर्व के डीआरएम ने पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के माध्यम से यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था। इतने दिनों बाद रेलवे बोर्ड ने इसको बनाने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी है।
12 किमी लंबे रेल लाइन के सर्वे का काम शुरू
12 किलोमीटर की इस तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन का सर्वे शुरू कर दिया गया है। सर्वे का काम तेजी से करने के लिए तीन एजेंसियों को लगाया गया है और इसकी रिपोर्ट भी जल्द सौंपने को कहा गया है।
मुजफ्फरपुर स्टेशन मालगाड़ियों का घटेगा लोड
इस नई रेल लाइन को बनने से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मालगाड़ी की भीड़ कम जाएगी।नारायाणपुर मालगोदाम या समस्तीपुर की तरफ जाने वाली मालगाड़ी तुर्की से सीधे निकल जाएगी और सिलौत स्टेशन होते निकल जाएगी।
न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव
तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन का रुट, तुर्की स्टेशन से माधोपुर गांव के समीप से होते हुए दिघरा, काजीइंडा के तरफ से सिलौत स्टेशन में मिलेगी। इस बीच काजीइंडा के आसपास एनएच से सटे न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव है। इसके बनने से मालगाड़ी की परिचालन अवधि में समय की बचत होगी।
अभी मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रतिदिन 80 से अधिक मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का आना-जाना होता है। इसको लेकर लाइन खाली नहीं रहने के कारण गुड्स ट्रेनों को कभी-कभी घंटों स्टेशन पर खड़ा करना पड़ता है। इससे गुड्स के गणतव्य स्थन पर पहुंचने में देरी होने के साथ व्यापारियों का माल भी देरी के कारण खराब होता हे। इससे रेलवे के साथ व्यापारियों के भी काम-काज पर असर पड़ता है।
एनएच से रहेगी न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन की कनेक्टिंग
न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन से एनएच की भी कनेक्टिंग दिए जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण करने का आदेश दिया गया है। इससे व्यापारियों को फायदा होगा। गुड्स न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन से ट्रकों एवं अन्य वाहन से कैरी कर समस्तीपुर या अन्य स्थानों की तरफ ले जा सकेंगे।
हाईटेंशन तार बन रहा सीधी लाइन की बाधा:
फिलहाल, तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन की सर्वे में काफी सारे 132 केवी के हाईटेंशन तार निकले होने की बात सामने आई है। इनको हटाने के लिए रेल अधिकारी बिजली के संचरण विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे। अगर हाईटेंशन तार हटाने पर रेलवे को अधिक खर्च आएगी तो रेल लाइन को घुमा दिया जाएगा। अगर बिजली विभाग उक्त हाईटेंशन लाइन को हटाने में सहयोग करेंगे तो रेल लाइन सीधी निकलेगी। इन सब बातों को लेकर भी मंथन चल रहा है।