Muzaffarpur News: एक तरफ चमचमाते अस्पताल, दूसरी तरफ कर्मचारियों के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा बुरा हाल

Muzaffarpur News: सुबे के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था को हाईटेक करने का चाहे जितना भी दावा कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही दिखता है।

,Bihar Health System
कर्मचारियों के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा बुरा हाल- फोटो : Reporter

Muzaffarpur News: सुबे के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था को हाईटेक करने का चाहे जितना भी दावा कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही दिखता है। बिहार में आए दिन स्वास्थ्य विभाग का अलग-अलग कारनामे देखने को मिलते हैं। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई जगहों पर तो स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से मरीज मर भी जाते हैं। 

 ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग की तबीयत खराब होने के बाद वे औराई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे इलाज कराने को लेकर जहां 2 घंटे बीत जाने के बाद भी अस्पताल कर्मी से नहीं मिला। दरअसल बुजुर्ग का घर औराई प्रखंड इलाके के रामनगर बताया जा रहा है। जहां  के बुजुर्ग सुशील मंडल की अचानक तबियत बिगड़ गई इसके बाद उनके पुत्र और भतीजे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने को लेकर आया था। 2 घंटे बीत जाने के बावजूद भी जब अस्पताल कर्मी से नहीं मिला कोई सहयोग तो पुत्र और भतीजे ने अपने बुजुर्ग पिता को गोद में उठाकर एक्स-रे रूम में ले जा कर इलाज कराया। 

NIHER

 औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आए दिन इस तरीके का रवैया पूरे प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद सरकार और जिला प्रशासन ऐसे लापरवाह कमी पर कब तक कोई ठोस कार्रवाई करते हैं।

Nsmch

रिपोर्टर-मणि भूषण शर्मा