Demand for kidney in dowry - दहेज में गाड़ी-पैसा-टीवी नहीं, घर की बहू से की किडनी की डिमांड, नहीं दिया तो..

Demand for kidney in dowry - दहेज में विवाहिता से उसके ससुुरालवालों एक किडनी ही मांग ली, विवाहिता के इनकार कर दिया तो उसके साथ जो हुआ यकीन नही कर पाएंगे।

Demand for kidney in dowry - दहेज में गाड़ी-पैसा-टीवी नहीं,
विवाहिता से दहेज में मांगी किडनी- फोटो : NEWS4NATION

Muzaffarpur - दहेज में अक्सर गाड़ी-गहने-पैसे-टीवी की डिमांड होती है। लेकिन अब विवाहिता से उसके ससुराल के लोगों ने किडनी की डिमांड कर दी है। जब विवाहिता ने ससुराल के लोगों की डिमांड को मानने से इनकार कर दिया तो उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पति सहित चार पर केस दर्ज किया गया है। महिला का नाम दीप्ती बताया गया है।

दहेज में किडनी मांगने का मामला मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। बताया गया कि पांच साल पहले 2021 में बोचहां थाना क्षेत्र के युवक से दीप्ती की शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक चला, लेकिन कुछ महीने बाद ससुराल वालों का बर्ताव बदलने लगा। 

पति का एक किडनी खराब

शादी के दो साल बाद उसे पता चला कि उसके पति की एक किडनी खराब है। तो ससुराल वाले इस बात का ताना देने लगे कि दहेज नहीं ला सकी तो एक किडनी पति को दे दों। पहले ये बात सामान्य तौर पर कही गई। फिर इस बात को लेकर दबाव बनाया जाने लगा। उसके साथ मारपीट हुई, और घर से भी निकाल दिया। 

जिसके बाद अब अब मामला पुलिस की चौखट पर पहुंचा है। पीड़िता का आरोप है कि किडनी देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट हुई और उसे घर से निकाल दिया गया।

 वहीं पीड़िता दीप्ति की शिकायत पर महिला थाना में केस नंबर 38/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। जिन लोगों के खिलाफ आरोप है, उन्हें गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाएगी।