Police Encounter - पुलिस ने पंचायत समिति सदस्य और प्रॉपर्टी डीलर के हत्यारे का किया इनकाउंटर, मुठभेड़ के दौरान मारी गोली
Police Encounter - एक महीने पहले पंचायत सदस्य की हत्या में शामिल रहे हत्यारे का पुलिस ने इनकाउंटर किया है। पुलिस ने बताया कि उस पर दो लोगों की हत्या का आरोप है।

Muzaffarpur – बिहार पुलिस ने एक बड़े अपराधी का इनकाउंटर किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इनकांउटर में घायल आरोपी का नाम लालू बाबू राय बताया गया है। घायल अवस्था में अपराधी लालबाबू राय को एसकेएमसीएच (SKMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जिले में बीते एक सप्ताह में पुलिस का दूसरा इनकाउंटर है।
इनकाउंटर की यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर इलाके में देर रात की गई है। SSP सुशील कुमार ने बताया कि पिछले महीने पताही इलाके में पंचायत समिति सदस्य के पति संजय कुमार चौधरी उर्फ रामनवमी चौधरी की हत्या में लालबाबू राय मुख्य शूटर था। इसके अलावा, दो महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की हत्या में भी इसकी संलिप्तता सामने आई थी।
SSP सुशील कुमार ने बताया कि अपराधी लालाबाबू राय ने सदर थाना क्षेत्र के दो हत्याकांड में मुख्य शूटर के तौर पर काम किया था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
इसी क्रम में गुरुवार को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित बगीचा में अपने साथियों के साथ कुख्यात अपराधी लालबाबू छिपा हुआ है। सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की।
एसएसपी ने सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर मौके पर मौजूद अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई, जिससे पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में भी फायरिंग की गई। इसी बीच एक गोली शूटर लालाबाबू के पैर में लगी है. अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लालबाबू सुपारी किलर है