MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कारवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा और शराब के साथ पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवरा गांव का है जहाँ से औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक पति पत्नी मिलकर गांजा और शराब का कारोबार कर रहे हैं।
वही सूचना के आलोक में औराई थाना प्रभारी राजा सिंह दल बल के साथ थाना क्षेत्र के कोकिलवरा गांव के गिरीश साह के घर पर पहुंच कर छापेमारी की। जहां से पुलिस को तकरीबन 14 किलो गांजा और 56 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। साथ ही मौके से पुलिस ने गिरीश कुमार और उसकी पत्नी भावना साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोकिलवरा गांव के गिरीश साह के घर पर छापेमारी की गई। जहां से पुलिस को तकरीबन 14 किलो गांजा और 56 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। साथ ही मौके से पुलिस ने गिरीश कुमार और उसकी पत्नी भावना साहू को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट