Bihar News : मुजफ्फरपुर में गिट्टी बालू दुकान की आड़ में शराब कारोबार का पुलिस ने किया खुलासा, चाचा भतीजे को भारी मात्रा में शराब के साथ किया गिरफ्तार
Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने बालू गिट्टी की आड़ में शराब कारोबार का खुलासा किया है. इसी सिलसिले में पुलिस ने चाचा भतीजे को गिरफ्तार किया है....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : पंचायत समिति सदस्य के पति अपने चाचा के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर गिट्टी बालू दुकान के आड़ में शराब का कारोबार कर रहे थे। अब दोनों उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए है। जिनसे उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई गांव के वार्ड संख्या 11 का है। जहां की पंचायत समिति सदस्य के पति व बालू गिट्टी के दुकानदार पवन कुमार गुप्ता अपने चाचा किराना दुकानदार दीप लाल शाह के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर लगातार विदेशी शराब का कारोबार कर रहे थे।
इसकी सूचना मुखवीरों के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम को मिली। वही मामले की सूचना मिलते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम जब मौके पर पहुंच कर छापेमारी की तो उत्पाद विभाग के टीम के होश उड़ गए और उत्पाद विभाग की छापेमारी में बियर से लेकर ब्रांडेड शराब तक बरामद की गई। वही मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने पंचायत समिति सदस्य के पति पवन कुमार गुप्ता और उनके चाचा किराना दुकानदार दीप लाल शाह को गिरफ्तार कर लिया और अब पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघुई गांव के वार्ड संख्या 11 में छापेमारी कर चाचा और भतीजा को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है और अब कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट