Bihar News : मुजफ्फरपुर में खनन कारोबारियों से अवैध वसूली कर रही पुलिस, बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, जांच में जुटे वरीय अधिकारी
Bihar News : बिहार में अवैध खनन पर रोक लगाने की जिम्मेवारी पुलिस की है. लेकिन पुलिस ही इन कारोबारियों से अवैध वसूली कर रही हैं. इसका ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालाँकि वरीय अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं...पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अवैध खनन करने वाले से पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने का एक थाने का कई ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि वायरल ऑडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है। लेकिन सूत्रों की माने तो वायरल ऑडियो जिले के करजा थाना और अवैध रूप से खनन करने वाले कारोबारियों का बताया जा रहा है जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि करजा थाना के पुलिस के द्वारा मिट्टी लदा दो हाइवा ट्रक पकड़ा गया है।
इसको छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की जा रही है। वही मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद जिले के वरीय अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है। वही मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ऑडियो की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें की बालू समेत अन्य खनिजों के बढ़ते अवैध कारोबार के खिलाफ बिहार सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने निर्णय लिया है कि बालू, गिट्टी समेत दूसरे लघु खनिजों के खनन, भंडारण और परिवहन में गड़बड़ी करने वाले या माफिया तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माने की यह राशि 10 लाख रुपये तक होगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट