Bihar News : मुजफ्फरपुर में पिकअप पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, मौके से चालक को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक पिकअप पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। साथ ही मौके से पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ कर कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है। बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के शनि मंदिर के समीप का है। जहाँ कांटी थाना की पुलिस ने एएलटीएफ प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप के अंदर बने तहखाने में रखें भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है।
दरअसल जिले के कांटी थाना के पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की एक पिकअप पर विदेशी शराब की खेप को झारखंड से लोड कर लाया जा रहा है। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही कांटी थाना में कार्यरत एएलटीएफ प्रभारी अभिषेक कुमार ने दल बल के साथ थाना क्षेत्र के शनि मंदिर के समीप घेराबंदी की। वही संदेह होने पर एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया और जब उस पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप के अंदर बने तहखाना के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जप्त किया। जिसके बाद पिकअप चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
वही मामले को लेकर कांटी थाना की पुलिस ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शनि मंदिर के समीप एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया और जब उस पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप के अंदर बने तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया। वही मौके से पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ कर कारोबारी को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट