Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक से लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीँ गिरफ्तार अपराधियों से लूट की बाइक और पिस्टल बरामद किया है.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में बीते दिनों पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक के कैश काउंटर से अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अब पुलिस ने दो अपराधियों को लूट की बाइक, पिस्टल,स्मैक लूट के कई मोबाइल,लूट के समय पहने गए कपड़े और ब्लू रंग के बैग को बरामद किया है। आपको बता दे की तीन दिन पूर्व बाइक सवार अपराधियो ने सरैया अनुमंडल के पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी पर पहुंच सीएसपी संचालक के पुत्र रंजन कुमार सिंह को गन पॉइंट पर लेकर कैश काउंटर से 30 हजार रुपए लुट कर मौके से फरार हो गये।
वही मामले की सूचना प्राप्त करते ही पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार और एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करते हुए घटना के महज तीन दिनों के अंदर दो अपराधियों को लूट की बाइक जिससे वह कई लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। पिस्टल स्मैक,लूट के कई मोबाइल,लूट के समय पहने गए कपड़े और ब्लू रंग के बैग और 800 रुपए कैश को भी बरामद किया है। वही गिरफ्तार दोनों अपराधी को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
वही मामले में एसएसपी सुशील कुमार ने बताया की अपराधियों द्वारा बीते दिनों पारू थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से 30 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार दोनों अपराधी को पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट