MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में आत्महत्या की बात कहकर ससुराल वालों ने 7 दिन पूर्व विवाहिता को दफन कर दिया था। अब 7 दिनों बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस ने शव को कब्र से निकाला। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के बड़ा बैद्यनाथ गाँव से एक अनोखा मामला सामने आया हैं। जहाँ कब्रिस्तान से एक महिला के दफन शव को बाहर निकाला गया है।
दरअसल 7 दिन पहले बड़ा बैद्यनाथ के रहने वाले मो नाजीर की पत्नी बीबी नूरजहाँ खातून की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी, जिसके बाद आत्महत्या की बात कहकर ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका के शव को आनन फानन में कब्रिस्तान में दफन कर दिया। वहीं अब 7 दिनों के बाद विवाहिता के शव को क़ब्र से निकालकर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी हैं।
दरअसल मृतका नूरजहाँ की मौत की खबर उसके मायके छपरा जिला के मसौढा बउहारापट्टी में पहुंची तो उसके मायके के लोग आनन फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे। तबतक उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया था। मृतका की माँ चानों खातून ने दामाद मो नाजीर सहित ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। मृतका की माँ ने आरोप लगाया था कि उनका दामाद अक्सर गाड़ी की डिमांड करता था। इसके लिए उसने उन्हें धमकी भी दी थी कि उनकी बेटी को मार देंगे। जब बाहर से आया तो उसने बताया कि बेटी की तबियत ख़राब हैं, लेकिन उसने बात नहीं करवाया। फिर मालूम चला कि उसकी मौत हो गई और उसे दफना दिया गया। जिसके बाद केस दर्ज कराया गया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस ने शव को क़ब्र से बाहर निकालकर मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई हैं। वहीं मृतका के पति सहित सभी ससुराल वाले फरार हैं। पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मृतका की माँ के बयान पर दर्ज केस के बाद कोर्ट के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को निकाला गया हैं। मामले में गंभीरता से जाँच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट