Muzaffarpur News: बढ़ते अपराध और शराब कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर सड़कों पर उतरी पुलिस,सुबह-सुबह पुलिस की सघन जांच, मचा हड़कंप

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले में बढ़ते अपराध और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए शनिवार सुबह से ही जिले के सभी थानों की पुलिस दल-बल के साथ सड़कों पर उतर गई।

Muzaffarpur Police
बढ़ते अपराध और शराब कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर सड़कों पर उतरी पुलिस- फोटो : Reporter

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर  जिले में बढ़ते अपराध और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए शनिवार सुबह से ही जिले के सभी थानों की पुलिस दल-बल के साथ सड़कों पर उतर गई।सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय नजर आए और सघन वाहन जांच अभियान चलाया।

शहर और ग्रामीण इलाकों में सड़क पर गुजरने वाले तमाम दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान कई वाहनों के कागजातों में गड़बड़ी पाए जाने पर उनका चालान भी काटा गया।पुलिस की सक्रियता देखकर कई वाहन चालक इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ जगहों पर हल्की फुुल्की अफरातफरी का माहौल भी बना, लेकिन पुलिस ने संयमित तरीके से अभियान को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि शहर में लगातार बढ़ते अपराध, शराब के अवैध कारोबार और अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वरीय अधिकारियों ने जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान चलाने के आदेश दिए थे।इसी के तहत आज सुबह से ही सभी थानों की पुलिस दल-बल के साथ सड़क पर उतरी और हर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की जांच की गई।

Nsmch

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने बताया कि,"यह रूटीन वाहन जांच अभियान है, जो जिले के सभी थानों में थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में चल रहा है। इसका उद्देश्य कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है।"एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और भी तेज किए जाएंगे ताकि अपराधियों और शराब कारोबारियों पर पूरी तरह से लगाम कसी जा सके।

रिपोर्टर/ मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks