Vote adhikar yatra: वोटर अधिकार यात्रा का बिहार में दमदार पड़ाव, राहुल-तेजस्वी आज मुजफ्फरपुर में, स्टालिन भी देंगे हाजिरी

Vote adhikar yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की बहुचर्चित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज मुजफ्फरपुर पहुंच रही है।

Vote adhikar yatra
राहुल-तेजस्वी आज मुजफ्फरपुर में- फोटो : social Media

Vote adhikar yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की बहुचर्चित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज मुजफ्फरपुर पहुंच रही है। यात्रा के दौरान दोनों नेता गयाघाट विधानसभा क्षेत्र के जारंग स्कूल परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की मौजूदगी ने राजनीतिक माहौल और गरमा दिया है।

मुजफ्फरपुर से यात्रा आगे बढ़ते हुए विभिन्न मार्गों से होकर सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर में प्रवेश करेगी। रात्री विश्राम का ठिकाना सीतामढ़ी का डुमरा एयरपोर्ट तय किया गया है, जहां कार्यकर्ताओं और नेताओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कई स्तरों पर निगरानी की जा रही है ताकि किसी तरह की चूक न हो।महागठबंधन ने इस पड़ाव को बड़ी राजनीतिक शक्ति-प्रदर्शन की तरह लिया है। कांग्रेस, राजद और अन्य सहयोगी दलों के नेता और कार्यकर्ता यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा