Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक से बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे लाखों रूपये, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से लाखों रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है........पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक से बदमाशों न
सीएसपी संचालक से लूट - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी केंद्र को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

बता दे कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के बिशनपुर चौक पर स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी केंद्र का है जहां दोपहर एक बाइक से हथियार से लैस 3 अपराधकमी पहुंचे और हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से लाखों रुपए लूट कर अपराधकर्मी मौके से फरार हो गए।  वही इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।  जिसके बाद पूरे मामले की सूचना करजा थाना के पुलिस को दी गई। मामले की सूचना प्राप्त होते ही करजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर लिया है।  

वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया की करजा थाना क्षेत्र के बिशनपुर चौक पर स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी केंद्र से बाइक सवार 3 अपराधकर्मियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।  

Nsmch
NIHER

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट