Bihar Crime - उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब से भरी पिकअप और साथ में स्कॉट कर चल रही BSF लिखी स्कार्पियो जब्त, 7 गिरफ़्तार
Bihar Crime - उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई शराब से भरी पिकअप जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने पीछे चल रही स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है।

Muzaffapur - मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरैया थाना क्षेत्र के रेवा अंबारा चौक पर एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी हैं. पिकअप के साथ तों स्कार्पियो चल रही थी जिससे शराब की निगरानी की जा रही थी। स्कार्पियो पर BSF लिखा हुआ था वहीं पुलिस का स्टिकर भी चिपका था.
पिकअप में 15 लाख की शराब
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्ता सूचना पर रेवा रोड में छापेमारी कर रहे थे तभी एक पिकअप में बने तहखाना से विदेशी शराब की बड़ी खेप मिली, पिकअप में 100 पेटी से अधिक शराब थी जिसकी अनुमानित क़ीमत 15 लाख से ऊपर बताई जा रही हैं. पिकअप चालक ने बताता कि पीछे दो स्कार्पियो आ रही हैं वो निगरानी कर रही हैं।
उत्पाद पुलिस ने फिर दोनों स्कार्पियो को पकड़ा, जिसमे एक पर BSF का स्टिकर लगा था, दोनों स्कार्पियो के मालिक सहित कुल 7 तस्करों को गिरफ़्तार किया गया हैं, ये सभी सिवान के रहने वाले हैं, वहीं पिकअप चालक देवरिया थाना क्षेत्र का हैं. सातों तस्करों को न्यायालय भेजा गया है।
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा