Bihar Education News : बिहार में एजुकेशन सिस्टम की ऐसी तैसी, तीन कमरों में होती है 8 कक्षाओं की पढ़ाई, पढ़ने से अधिक गर्मी से परेशान रहते हैं बच्चे

Bihar Education News : बिहार में एजुकेशन सिस्टम की ऐसी तैसी,

MUZAFFARPUR : एक तरफ शिक्षा को हाईटेक करने में लगातार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ लगे हैं। लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग कितना हाइ टेक हो पाया है। यह तो तस्वीर बयाँ करने के लिए काफी है। जहाँ क्लास रुम नहीं होने के कारण बच्चो को इस तपती धूप में स्कूल के बरामदे में बैठ कर पढ़ाया जाता है। जहाँ बच्चे पढ़ने से ज्यादा गर्मी से परेशान रहते हैं। हाईटेक शिक्षा व्यवस्था की यह तस्वीर मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के शेरपुर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय शेरपुर का है। 

इस स्कूल में क्लास 1 से क्लास 8 तक की पढ़ाई होती है। स्कूल में नामांकित बच्चों की बात करें तो कुल 378 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन बच्चो को पढ़ाने के लिए तीन क्लास रुम है। वही दो रूम स्कूल के ऊपर एल्वेस्टर के बने हुए हैं। जिसमें बच्चे इस गर्मी के मौसम में बैठ भी नहीं सकते। लिहाजा मात्र तीन रुम के अंदर 8 क्लास के बच्चो की पढ़ाई कराई जाती है। इतना ही नहीं जब धूप बरामदे के ऊपर पढ़ रहे बच्चो पर पड़ती है तो दरी टांग दिया जाता है। उस तपती धूप में बच्चे पढ़ने को तो शिक्षक पढ़ाने को मजबूर है। 

इतना ही नहीं जिस दिन स्कूल में बच्चों की संख्या ज्यादा होती है तो शिक्षक बच्चों को अपने कार्यालय में बिठा कर पढ़ाने को मजबूर हो जाते है।  

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट


Editor's Picks