Murder in Love Triangle : दो युवकों से मोहब्बत का खेल खेलती रही युवती, खुलासे से बाद पहले प्रेमी ने की दूसरे की चाक़ू मारकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Murder in Love Triangle :एक ही युवती से दो युवक इश्क कर बैठे. जिसमें एक को इश्क के लिए अपनी जान बचानी पड़ी, इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.....पढ़िए आगे

Murder in Love Triangle : दो युवकों से मोहब्बत का खेल खेलती
मोहब्बत में गयी जान - फोटो : manibhushan

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। जहाँ प्रेमिका के दो प्रेमियों के बीच अपने प्रेम को पाने की होड लगी थी। इसी होड़ में प्रेमिका के एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दिया था। अब पुलिस ने पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में तीन दिन पहले हुए एक युवक राजदीप उर्फ़ मुन्ना की नृशन्स हत्या मामले का गयाघाट की पुलिस ने सफल उदभेदन कर दिया है। 

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में राजदीप की हत्या हुई थी। राजदीप की प्रेमिका का दूसरा प्रेमी मुकेश राय ने अपने साथी के साथ मिलकर राजदीप की चाकू से नृशन्स हत्या कर दी थी। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में हनुमान नगर में 27 अप्रैल को दिनदहाड़े राजदीप उर्फ़ मुन्ना की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच शुरू हुई तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला। दरअसल राजदीप और मुकेश राय एक ही लड़की से प्रेम करते थे। लड़की दोनों से बात करती थी। जब मुकेश को इसकी जानकारी मिली तो उसने राजदीप को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। इसके लिए उसने बैजू राय के साथ मिलकर राजदीप की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। फिलहाल दोनों आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। वही गिरफ्तार दोनों को आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।  

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट