Bihar News : मुजफ्फरपुर में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, तीन लोग हुये जख्मी, लोगों ने फायरिंग का लगाया आरोप

Bihar News : मुजफ्फरपुर में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. फायरिंग की बात भी बतायी जा रही है. इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है....पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो गु
क्रिकेट विवाद में मारपीट - फोटो : manibhushan

MUZAFFARPUR :  मुज़फ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के जगदंबा नगर में उस समय हड़कंप मच गया। जब क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में उपजे विवाद के कारण पहले जमकर मारपीट हुईं।  जिसमें तीन लोग घायल हो गए।  इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर यह आरोप लगाया है की विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा हवाई फायरिंग की गई है। जिससे विवाद बढ़ गया।  

वही इस मारपीट की घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज कराया गया है। वही मामले की सूचना मिलते ही अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार मोके पर पहुंच कर घायल युवक से घटना की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई में जुट गए है। घयलों से पूछताछ की जा रही है।

वही मारपीट की घटना में जख्मी युवक द्वारा बताया गया है कि ये लोग क्रिकेट खेल रहे थे। तभी 25 से 30 की संख्या में वहां युवक पहुंचे और एक 13 वर्षीय युवक को जबरन ले जाने लगे। जिसका इनलोगो के द्वारा विरोध किया गया। जिस कारण इनलोगों के साथ मारपीट की गई। वही मामले में अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि दो गुटों में बीच मारपीट की घटना हुई है। जिसमें तीन युवक जख्मी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks