MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में जब अचानक परिवहन विभाग की टीम सड़क पर उतरी तो वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया। कई बाइक सवार इधर-उधर भागते नजर आए। आपको बता दे कि जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए इन दिनों मुजफ्फरपुर पुलिस ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है। ताकि जो वाहन चालक है वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ताकि सड़क हादसे में कहीं ना कहीं कमी लाया जा सके।
इसी क्रम में आज परिवहन विभाग की टीम नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील ओवर ब्रिज पर सघन वाहन जांच अभियान चलाई और सैकड़ों वाहन की जांच की। इस दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दर्जनों लोगों का चालान भी काटा गया। इस मौके पर चालान काटे जाने से नाराज युवती परिवहन विभाग के अधिकारी से भिड़ गई। बावजूद इसके परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा उस युवती का चालान काट दिया गया। क्योंकि उसे युवती के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया था।
वही अभियान को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार परिवहन विभाग के द्वारा अलग-अलग जगहो पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियम पालन करने को लेकर लोगों से अपील भी की जा रही है। वहीं ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा जा रहा है। कहा की आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट