Bihar Crime News : बिहार में गांजा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, मुजफ्फरपुर में दो और बेतिया में एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा किया बरामद

Bihar Crime News : बिहार में गांजा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. मुजफ्फरपुर में दो और बेतिया में एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बिहार में गांजा तस्करों पर पुलिस ने कसा श
गांजा तस्कर गिरफ्तार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 19 किलो गांजा के साथ एक महिला और एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक का है जहां आरपीएफ और जीआरपी की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की पटना से मुजफ्फरपुर पहुंच रही ट्रेन से तस्करों के द्वारा गांजे की खेप लाई जा रही है। वहीं सूचना के आलोक में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने ट्रेन आने से पहले ही प्लेटफार्म संख्या एक पर घेराबंदी कर दी। ट्रेन के आते ही सघन तलाशी अभियान शुरू की गई। इस दौरान एक महिला और एक पुरुष को जांच के लिए रोका गया। 

जब इनके सामान की तलाशी ली गई तो दोनों तस्करों के पास से 19 किलो गांजा बरामद हुआ जो झोला में अलग अलग बंडल में करके रखा गया था। जिसके बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से एक महिला और एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 19 किलो गांजा को बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेगूसराय के रहने वाले पी एन यादव और मुंगेर की रहने वाली कोमल कुमारी के रूप में हुई है जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीँ पश्चिम चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 10 किलो ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक शिकारपुर थाना अंतर्गत चनपटिया सेंटर के नजदीक पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वाहन जांच किया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर BR22 F 8851 पर रखा एक काला रंग का बैग सहित पकड़ा गया। नियमानुसार तलाशी लेने पर बैग में रखा 10 किलो मादक पदार्थ(गांजा)बरामद हुआ। इस संबंध में शिकारपुर थाना कांड संख्या 422/25 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्त शेख मुन्ना का अपराधिक इतिहास भी रहा है।

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण और बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks