Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बेकाबू पिकअप ने मचाई तबाही, कई बाइक सवार घायल, चालक पुलिस हिरासत में
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक के बाद एक कई बाइक सवारों को रौंद डाला।

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा चौक के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक के बाद एक कई बाइक सवारों को रौंद डाला, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रही पिकअप वैन अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और सामने से जा रही लगातार कई बाइकों को टक्कर मार दी। इस दौरान एक बाइक पिकअप के नीचे फंस गई, जिससे वाहन डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस हादसे में कई बाइक सवार जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान और स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी अभी प्रतीक्षा में है।
मामले की पुष्टि करते हुए कांटी थाना प्रभारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नरसंडा चौक के पास एक पिकअप वैन ने कई बाइकों को टक्कर मारी है। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते चालक को भागने नहीं दिया गया। लोगों ने पिकअप को घेर लिया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इसी वजह से मामला और बड़ा होने से टल गया।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा