MUZAFFARPUR : वैशाली जिले के रहने वाला राकेश कुमार अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार के ससुराल पहुंचा था होली खेलने। लेकिन राकेश कुमार के साथ ही बड़ा खेला हो गया। बड़े भाई गुड्डू कुमार के चचेरे ससुर के लड़की से इश्क लड़ाना राकेश कुमार को महंगा पड़ गया। ससुराल में ही ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करा दी।
आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव का है। जहाँ होली से दो दिन पूर्व वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर का रहने वाला राकेश कुमार अपने बड़े भाई गुडु कुमार के ससुराल होली खेलने पहुंचा था। इसी बीच राकेश कुमार अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार के चचेरे ससुर की बेटी से गुप चुप तरीके से शादी रचा ली। जिसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई। जिसके बाद युवती के परिजनों ने उस युवक की शादी परिजन और स्थानीय लोगों के समक्ष मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के वार्ड संख्या 2 में स्थित विषहर स्थान मंदिर में करवा दिया।
शादी के बाद लोग दोनों नवविवाहिता के साथ सेल्फी लेते नजर आए। वही शादी के बाद लोगों ने बताया कि राकेश कुमार अपने बड़े भाई के ससुराल में होली से दो दिन पूर्व आया था और चोरी छिपे अपने बड़े भाई गुडु के चचेरे ससुर की बेटी से शादी रचा ली थी। जिसकी भनक जब युवती के परिजनों को लगी तो हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी एक मंदिर में करा दी गई।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट