पटना में बेकाबू कार ने बरपाया कहर, 6 लोगों को रौंदा, एक बुजुर्ग की मौत

पटना में बेकाबू कार ने बरपाया कहर, 6 लोगों को रौंदा, एक बुजु
पटना में बेकाबू कार ने बरपाया कहर, 6 लोगों को रौंदा, एक बुजुर्ग की मौत- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार की राजधानी पटना में बेकाबू कार ने भारी कहर बरपाया है। दानापुर थाना क्षेत्र के गोला पर झखड़ी महादेव रोड पर हुई इस दर्दनाक दुर्घटना में 6 लोगों को रौंद दिया गया, जिसमें 60 वर्षीय चांसी राय नामक एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना का पूरा CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कार चालक की भयानक लापरवाही और क्रूरता दिखाई दे रही है. 


सीसीटीवी फुटेज में दिखा रौंदने का खौफनाक मंजर

वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, तेज रफ्तार (लगभग 60-70 किमी/घंटा) से आ रही कार सबसे पहले रॉन्ग साइड में घुसी। उसने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को उड़ा दिया। फुटेज में यह भी दिखा कि कार एक कुत्ते को कुचलते हुए गुजरी, जिससे वह हांफने लगा। थोड़ी दूर जाकर कार रुकी, और एक शख्स आगे के पहिए के नीचे फंसा हुआ दिखा। लोगों ने जब कार को घेरने की कोशिश की, तो चालक ने गाड़ी के नीचे फंसे शख्स को दोबारा कुचलते हुए और सामने खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। इस दौरान लोगों ने कार पर मुक्के भी मारे, लेकिन ड्राइवर रुका नहीं।


बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, 5 घायल

कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल चांसी राय (60) को तुरंत मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे में कुल 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।


पुलिस ने शुरू की जांच, फरार ड्राइवर की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलने पर दानापुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि चालक कार लेकर मेरिन ड्राइव की तरफ भागा है। ट्रैफिक पुलिस अब गाड़ी के नंबर के आधार पर फरार ड्राइवर की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।