Smuggling Liquor in Bihar :बिहार में अब शराब तस्करी में उतरी महिलाएं, मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने दो को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : जिस महिलाओं के परिवार के खुशहाली के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की थी। अब वही महिला शराब के कारोबार में उतर गई है। आपको बता दें कि शराबबंदी वाले बिहार में पहले से ही लगातार शराबबंदी को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। वहीं अब उत्पाद विभाग की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। उत्पाद विभाग टीम ने कार्रवाई करते हुए देशी और विदेशी शराब के साथ दो महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के द्वारा बताया गया की जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर लगातार शराब के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो पर उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल जिले के करजा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से कृष्णा देवी को देशी शराब और नीलू कुंवर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की करजा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो पर अब महिलाओं के द्वारा भी शराब का तस्करी किया जा रहा है। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद अब न्यायिक हिरासत में दोनों महिला तस्कर को भेजा जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट