MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक युवक मोबाइल का कॉल डिटेल निकलवाने पहुंचा था. लेकिन कर्मियों के द्वारा जब कॉल डिटेल निकालने से मना किया गया तो सरफिरे युवक ने टेलीकॉम सेंटर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. बताते चले की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के देवी मंदिर रोड स्थित एक निजी टेलीकॉम ऑफिस का है. जहां कर्मियों द्वारा मोबाइल कॉल डिटेल्स नहीं निकालने से नाराज युवक कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया.
टेलीकॉम ऑफिस के मुख्य द्वार पर और कुल्हाड़ी से टेलीकॉम ऑफिस के मुख्य द्वार को चकनाचूर क़र दिया. इतना ही नहीं उसने कार्यालय में मौजूद कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की. उनके साथ धक्का-मुक्की करके कार्यालय में लगे शीशे को तोड़ने लगा. टैपिंग गिलास टूटने के बाद बम फटने जैसी आवाज हुई. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गयी. जिसके बाद तोड़-फोड़ कर रहे युवक को पकड़ कर कार्यालय से बाहर लाया गया. फिर लोगों ने उस सरफिरे युवक की जमकर पिटाई कर दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस टीम भी पहुंची. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. पूछताछ के दौरान वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. वहीं पूरे मामले में नगर डीएसपी टू विनीता सिन्हा नें बताया की युवक मानसिक रूप से भी विक्षिप्त है. सिलेरियो का इलाज मेडिकल में कराया जा रहा है. घटना की प्राथमिकी मिठनपुरा थाने में दर्ज कर ली गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट