सदर अस्पताल में हंगामा: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, डॉक्टर और कर्मियों के साथ मारपीट, सुरक्षा को लेकर डॉक्टरों में रोष

सदर अस्पताल में हंगामा: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पता

Nalanda  - जिले के सदर अस्पताल मंगलवार को अफरा-तफरी और बवाल का केंद्र बन गया, जब एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजन भड़क उठे। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की और ड्यूटी पर मौजूद नर्स, गार्ड और डॉक्टरों के साथ धक्का-मुक्की तक कर डाली। हालात बेकाबू होते देख कई डॉक्टर खुद को कमरों में कैद कर जान बचाने पर मजबूर हो गए।

मां दुर्गा के लिए कठोर साधना के दौरान बिगड़ी तबीयत

मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी संजय सिंह के रूप में हुई है। नवरात्रि के मौके पर वे मां दुर्गा की कठोर साधना कर रहे थे। साधना के दौरान सोमवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी सूचना के बाद परिजन उग्र हो उठे और अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण हो गया।

डॉक्टरों ने घटना के बाद तत्काल ओपीडी सेवा बंद कर दी, जिससे अस्पताल की सामान्य स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। इलाज कराने आए अन्य मरीजों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा। डॉ. विश्वजीत कुमार ने कहा कि “डॉक्टरों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। जब तक अस्पताल में पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते, कामकाज सामान्य करना संभव नहीं होगा।”

घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी नूरुल हक पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और हालात पर काबू पाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल गार्ड के मुताबिक, परिजनों की भीड़ इतनी आक्रामक थी कि उन्हें काबू में करना मुश्किल हो गया था। इस घटना के बाद पूरे परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है और चिकित्सा सेवाएं बाधित हैं।

रिपोर्ट - प्रणय राज