Bride and groom wedding: जयमाल के बाद दूल्हे के हाथ से रसगुल्ला खाकर भागी दुल्हन, सराती और बाराती दोनों हो गए हैरान

Bride and groom wedding: एक शादी समारोह तब सनसनीखेज हंगामे में बदल गया, जब रसगुल्ले ने रिश्तों की मिठास को कड़वाहट में तब्दील कर दिया।

Bride and groom wedding
रसगुल्ला खाकर भागी दुल्हन- फोटो : meta

Bride and groom wedding: बिहार के नालंदा जिले में एक शादी समारोह तब सनसनीखेज हंगामे में बदल गया, जब रसगुल्ले ने रिश्तों की मिठास को कड़वाहट में तब्दील कर दिया। सिलाव थाना क्षेत्र के भुई गांव में मंगलवार की रात जयमाला के दौरान ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

घटना उस वक्त की है जब दुल्हन ने रस्म के अनुसार थाली में मिठाई लेकर दूल्हे को अपने हाथों से खिलाने की कोशिश की। लेकिन तभी दूल्हा अचानक बच्चों जैसी हरकत करने लगा और दोनों हाथों से थाली से रसगुल्ला उठाकर मुंह में ठूंसने लगा। यह देख दुल्हन सन्न रह गई। वहां मौजूद लोगों के बीच खुसुर-फुसुर शुरू हो गई और थोड़ी ही देर में यह बात फैल गई कि दूल्हा मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया और कहा, “मैं किसी पागल से शादी नहीं करूंगी।” उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें धोखा दिया गया है, और यह लड़का पहले दिखाए गए लड़के से अलग है। हंगामा इतना बढ़ गया कि गुस्साए ग्रामीणों ने बारातियों को बंधक बना लिया और उपहारों को लौटाने की मांग करने लगे।

Nsmch

सूचना मिलते ही सिलाव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत चली, जिसके बाद आपसी सहमति से मामला शांत किया गया। हालांकि शादी टूट गई और बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि बारात नूरसराय के बाराखुर्द गांव से आई थी और पूरे जोर-शोर से स्वागत किया गया था। लेकिन एक रसगुल्ले ने ऐसा बवाल खड़ा कर दिया कि सात फेरे तो दूर, नाम भी जोड़ने से पहले रिश्ते ने दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय