Bihar Road Accident: शादी की खुशियां खून में बदलीं, दो भीषण सड़क हादसों में 3 बारातियों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर, मातम में डूबे परिवार
Bihar Road Accident: नालंदा में मौत का कहर बरपा है। बारात जा रहे चाचा-भतीजे समेत तीन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।

Bihar Road Accident: नालंदा जिले में सोमवार की रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो भयानक सड़क हादसों ने शादी की खुशियों को पल भर में चीत्कार और मातम में बदल दिया। इन हृदयविदारक घटनाओं में तीन मासूम लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी जिंदगी और मौत के बीच जंग जारी है। मृतकों और घायलों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे एक शुभ घड़ी में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन काल के क्रूर हाथों ने उन्हें रास्ते में ही छीन लिया।
पहला कहर: बिंद में चाचा-भतीजे काल के गाल में समाए!
पहली दर्दनाक घटना बिंद थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के पास घटी, जहां एक अज्ञात और तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को बेरहमी से कुचल दिया। मृतकों की पहचान अवधेश कुमार और पुजारी कुमार के रूप में हुई है, जो आपस में खून के रिश्ते से जुड़े थे - चाचा और भतीजा। दोनों अमावा गांव के रहने वाले थे और भथियार गांव में एक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अलीपुर के नजदीक पहुंचते ही एक अनियंत्रित गति से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों की घटनास्थल पर ही सांसें थम गईं। इस भयानक हादसे की खबर जैसे ही शादी वाले घर पहुंची, खुशियों का माहौल पल भर में गहरे शोक में डूब गया। बिंद थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
दूसरा तांडव: सारे में स्कॉर्पियो बनी काल!
इसी रात दूसरी खौफनाक घटना सारे थाना क्षेत्र के बेनार गांव के पास हुई। यहां एक अनियंत्रित और जानलेवा रफ्तार वाली स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े बारातियों के एक झुंड को रौंद डाला। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान कुसो बिंद के रूप में हुई है, जो बिंद गांव के रहने वाले थे और अपने छोटे पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए बेनार गांव आए हुए थे। बताया जा रहा है कि सभी बाराती पानी पीने के लिए अपनी गाड़ी से उतरकर सड़क के किनारे खड़े थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज पावापुरी विम्स अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सारे थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और इस মর্মান্তिक घटना की गहन जांच में जुट गई है।
इन दो अलग-अलग हादसों ने नालंदा जिले के दो परिवारों की खुशियों को हमेशा के लिए गहरे दुख और अंधेरे में धकेल दिया है। जहां घरों में शहनाई और मंगल गीत गूंजने वाले थे, वहीं अब चीत्कार और मातम पसरा हुआ है। इन परिवारों पर जो वज्रपात हुआ है, उसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। पुलिस अब इन दोनों मामलों की तहकीकात कर रही है, लेकिन खोई हुई जिंदगियां और घायल हुए अपनों का दर्द शायद ही कभी भर पाएगा।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय