Bihar News: नवादा में नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News: बिहार के नवादा में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Bihar News: नवादा के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गांव के 60 वर्षीय दिनेश राम की टाटी नदी में डूबने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी गांव के बच्चों द्वारा दी गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जब तक बुजुर्ग को नदी से निकाला गया तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों का अनुमान है कि दिनेश राम नदी के किनारे गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नदी में गिर गए। किसी ने उन्हें डूबते हुए नहीं देखा। वारसलीगंज थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की बारीकी से जांच की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिवार को सौंप दिया गया है। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट