Bihar news - शहीद मनीष के परिवार को मिली आर्थिक मदद, मां सुशीला देवी को प्रशासन ने सौंपा 21 लाख का चेक
Bihar news - कारगिल में ड्यूटी के दौरान शहीद मनीष के परिवार को प्रशासन ने 21 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। आज सरकार की तरफ से शहीद की मां को चेक सौंपा गया।

Nawada - जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान मनीष कुमार के परिवार को सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान की है। नवादा के डीएम रवि प्रकाश के निर्देश पर कौआकोल के बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने सोमवार को शहीद की माता सुशीला देवी को उनके घर पाण्डेयगंगौट में 21 लाख रुपये का चेक सौंपा। मुखिया दीपक कुमार के द्वारा बताया गया है कि जिला प्रशासन की ओर से सहयोग राशि परिवार के लोगों को दिया गया है। मुखिया ने जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया है।
यह राशि सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग बिहार, पटना और मुख्यालय झारखंड एवं बिहार सब एरिया दानापुर कैंट के निर्देश पर दी गई है। अनुग्रह अनुदान के रूप में दी गई यह राशि शहीद के निकटतम आश्रित को प्रदान की गई है। चेक वितरण के दौरान स्थानीय मुखिया दीपक कुमार और पैक्स अध्यक्ष राहुल रत्नेश भी मौजूद रहे। प्रशासन ने शहीद के परिवार का सम्मान करते हुए उनके घर जाकर यह चेक सौंपा।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा।