Martyr Manish Kumar - नवादा में शहीद के घर पर आमने सामने आए तेजस्वी चिराग, गले मिलकर पूछा एक दूसरे का हाल चाल

Martyr Manish Kumar - शहीद मनीष को श्रद्धांजलि देने के लिए आज चिराग पासवान और तेजस्वी यादव पहुंचे। जहां दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई है।

Martyr Manish Kumar - नवादा में शहीद के घर पर आमने सामने आए

Nawada - नवादा में शहीद मनीष कुमार के घर परिवार से मिलने के लिए बिहार के कई नेता पहुंच रहे हैं। आज तेजस्वी यादव और चिराग पासवान भी शहीद के घर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिवार से मुलाकात कर उन्हें संभव मदद देने का भरोसा दिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि दोनों कुछ मिनट के अंतराल में यहां  पहुंचे थे। जिसके कारण दोनों नेताओं का आमना सामना भी हुआ। 

सात सेंकेंड के लिए एक दूसरे के साथ

बिहार के दोनों युवा नेता इस दौरान सिर्फ सात सेंकेंड के लिए आमने सामने रहे। इस दौरान दोनों गले मिले, फिर कुछ सेकेंड तक एक दूसरे का हाल चाल पूछा। फिर आगे निकल गए। जहां तेजस्वी वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे। वहीं चिराग शहीद के परिवार से मिलने के लिए चले गए। इस दौरान दोनों एक दूसरे से मिलकर थोड़ी देर के लिए मुस्कुराते हुए नजर आए।

चिराग ने कहा मनीष ने हमलोगों के लिए अपना बलिदान दिया, उसके बाद देशवासियों को उन पर गर्व है। लेकिन,एक हकीकत यह भी है कि उनका भी परिवार भी है। ऐसे में जब शहीद होते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी है कि उनके परिवार को पूरा सहारा दें।

कोई राजनीति नहीं

चिराग ने कहा कि शहीदों को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। यही कारण है शहीद के परिवार को सता पक्ष के साथ विपक्ष भी सहारा दे रहा है। इस दौरान चिराग ने कहा कि शहीद के परिवार की जो भी मांग होगी, वह सरकार के समक्ष रखेंगे और उसे पूरा करेंगे। 

रिपोर्ट - अमन सिन्हा