LATEST NEWS

BIHAR NEWS - होली-रमजान को लेकर नवादा में सुरक्षा कड़ी,डीएम-एसपी ने अर्द्धसैनिक बल के साथ किया 3 किमी फ्लैग मार्च, शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

BIHAR NEWS - होली रमजान को लेकर आज नवादा डीएम-एसपी ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया. उन्होंने कहा त्योहारों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। शांति भंग करेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

BIHAR NEWS - होली-रमजान को लेकर नवादा में सुरक्षा कड़ी,डीएम-एसपी ने अर्द्धसैनिक बल के साथ किया 3 किमी फ्लैग मार्च, शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

NAWADA - बिहार के नवादा में होली और रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट है और इसी देखते हुए नवादा के डीएम रवि प्रकाश और एसपी अविनाश धीमान ने तमाम पुलिस पदाधिकारी और अर्धसैनिक बल के साथ नवादा की सड़कों पर निकालकर फ्लैग मार्च के माध्यम से संदेश देने का काम किया है। आपसी भाईचारा के साथ पर मनाने की अपील की है। शांति भंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। 

नवादा डीएम ने कहा कि नवादा प्रशासन हर चुनौती के लिए पूरी तरह तत्पर है। कोई भी पर्व में शांति भंग करता है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए ही नवादा प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च की झांकी दिखाई गई है। नवादा के समाहरणालय से पूरे शहर घूमते हुए लगभग 3 किलोमीटर तक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है जिसमें सभी अधिकारी खुद पैदल चलकर लोगों के बीच संदेश देने का काम किया है। बड़े पैमाने पर अर्धसैनिक बल को नवादा में तैनात किया गया है। 

वहीं एसपी अविनाश धीमान ने कहा कि नवादा प्रशासन की ओर से दोनों पर्व को शांतिपूर्ण आपसी भाईचारा के साथ मनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। माहौल बिगड़ना वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, सदर डीएसपी हुलास कुमार, नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार, अंचला अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट - अमन सिन्हा

Editor's Picks