Road Accident In Nawada: गर्भवती पत्नी से मिलने जा रहे पति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Road Accident In Nawada: सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नवादा में गर्भवती पत्नी से मिलने जा रहे शख्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Road Accident In Nawada: नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के माखर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 23 वर्षीय जितेंद्र कुमार की मौत हो गई। जितेंद्र कुमार कौवाकोल प्रखंड के चहल गांव के चुटर चौधरी के पुत्र थे। वह एक प्राइवेट दुकान में टाइल्स और मार्बल लगाने का काम करते थे। उनकी शादी 2020 में हुई थी।
गर्भवती पत्नी से मिलने जा रहा था पति
परिजन भारत कुमार चौधरी ने बताया कि जितेंद्र अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी से मिलने मुरैना स्थित ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जितेंद्र अपने परिवार के सबसे छोटे पुत्र थे। उनकी मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंची गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट