Bihar police - भूमि विवाद में गोलीबारी के बाद जांच के लिए पहुंचे मगध रेंज आईजी, पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का दिया भरोसा
Bihar police - तीन दिन पहले जमीन की लिए हुई गोलीबारी की घटना के बाद मगध आईजी जांच के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया।

Nawada - बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पाडपा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी मामले की जांच के लिए मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह शनिवार को घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता बताया।
बुधवार को हुई इस घटना में जमीनी विवाद को लेकर पहले झड़प हुई, फिर रोड़ेबाजी और हथियारबंद दबंगों ने महादलित परिवार पर गोलीबारी की। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से 4 बंदूक, एक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए था. निरीक्षण के दौरान नवादा एसपी अभिनव धीमान, डीएसपी हुलास कुमार और थाना प्रभारी प्रभा कुमारी भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद महिला थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने जमीन के दस्तावेजों की जांच की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
आईजी ने पत्रकारों को बताया कि घटना में शामिल सभी लोगों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। अन्य संदिग्धों की भूमिका सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल गांव में सब कुछ माहौल शांत है. थाना प्रभारी के अनुसार घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
Report - aman sinha