Bihar Crime : नवादा पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, हत्या मामले में पुलिस को कई महीनों से थी तलाश

Bihar Crime : नवादा पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. हत्या के मामले में पुलिस को पिछले कई महीने से तलाश थी......पढ़िए आगे

Bihar Crime : नवादा पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी
50 हज़ार का इनामी गिरफ्तार - फोटो : AMAN SINHA

NAWADA : नवादा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर एसडीपीओ गुलशन कुमार की टीम ने एक कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 25 अगस्त 2020 को अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनधारी बिगहा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। 

मामले का तीसरा आरोपी अविनाश कुमार गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। 27 जनवरी 2024 को न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की-जब्ती की गई। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

24 मई 2025 को तकनीकी मदद और STF के सहयोग से अविनाश कुमार को रजौली बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अविनाश कुमार नेमदारगंज थाना क्षेत्र के गंगटा गांव का रहने वाला है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट