NAWADA CRIME NEWS : नवादा पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, साइबर अपराधी समेत कई आरोपियों को किया गिरफ्तार, हज़ारों लीटर शराब किया जब्त

NAWADA CRIME NEWS : नवादा पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा,

NAWADA : नवादा एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में विशेष अभियान चलाया। साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के आरोपी गोबिन्द कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 4 मोबाइल, 1 पासपोर्ट, 1 पासबुक, 2 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड और 2 आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। नरहट थाना पुलिस ने अकरी से 21 लीटर महुआ शराब और एक एक्टिवा स्कूटी जब्त की। गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के दर्शन नाला बॉर्डर से 7.125 लीटर अंग्रेजी शराब और एक ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की गई। परनाडाबर थाना पुलिस ने ग्रहोणी से 11 लोगों को 54 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। नेमदारगंज थाना पुलिस ने फरहा स्थित गणेश धर्मकांटा से 670.56 लीटर अंग्रेजी शराब और एक मैजिक पिकअप वाहन जब्त किया।

सिरदला थाना पुलिस ने टेमसा भारत (पचैनी पहाड़) से 100 लीटर महुआ शराब बरामद की। सभी मामलों में संबंधित थानों में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। साइबर अपराध के मामले में आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बालू से भरा ट्रैक्टर भी पकड़ा गया है। रजौली थाना पुलिस ने गौतम ऋषि पहाड़ बेलमा से दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी निरंजन कुमार और प्रेम सिंह के पास से 430 लीटर महुआ शराब और 3 मोटरसाइकिल बरामद की गईं। दोनों आरोपी मढढी, थाना परनाडाबर, नवादा के रहने वाले हैं।

इसी थाने की दूसरी कार्रवाई में सतगीर से 162 लीटर महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। दोनों मामलों में बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत केस दर्ज किया गया है। रोह थाना पुलिस ने लालपुर मरूई गांव के पास से एक नीले रंग का ट्रैक्टर पकड़ा। इसमें अवैध बालू लदा हुआ था। इस मामले में खनन अधिनियम और पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

Nsmch
NIHER

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट