Bihar Politics : नवादा में आयोजित शिक्षा न्याय संवाद में एनएसयूआई के नेताओं ने नीतीश सरकार पर किया हमला, कहा राज्य में बिना पेपर लीक हुए नहीं हो रही कोई परीक्षा

NAWADA : नवादा के टाउन हॉल में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव के नेतृत्व में शिक्षा न्याय संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि बिहार पहले शिक्षा का बड़ा केंद्र था। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार छात्रों और नौजवानों को ठग रही है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव ने कहा कि बिहार अब पेपर लीक की राजधानी बन चुका है।
उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर सरकार पर निशाना साधा। सूरज यादव ने कहा कि इस योजना से युवाओं पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनटन सिंह और इंटक जिलाध्यक्ष मनीष सिंह राजपूत समेत एनएसयूआई के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि छात्रों के पास डिग्री होने के बावजूद बेरोजगारी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा वर्ग कांग्रेस की ओर देख रहा है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट