Road Accident In Nawada: बिहार के नवादा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हिसुआ थाना क्षेत्र के महादेव बीघा गांव के पास हुई इस घटना में अकबरपुर प्रखंड के कोहिला गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
मृतक के परिजन सूरज कुमार ने बताया कि सुरेंद्र अपने साले के तिलक समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एक तरफ जहां परिवार में तिलक की खुशियां थीं, वहीं दूसरी तरफ इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया। मृतक की पत्नी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि नवादा में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन द्वारा 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' जैसे जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन देर शाम होते ही सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ जाता है। रोजाना सदर अस्पताल में दो दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटना के शिकार लोग पहुंचते हैं।
नवादा से अमन की रिपोर्ट