Road Accident In Bihar: बिहार में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कार और ट्रक में भीषण टक्कर, मचा कोहराम
Road Accident In Bihar: नवादा में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी एक ही गांव के थे और बारात से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार और ट्रक में टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Road Accident In Bihar: बिहार में आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं। सड़क हादसे में आए दिन कई लोगों की जान चली जा रही है। ताजा मामला नवादा का है। जहां सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी लोग बारात से वापस आ रहे थे। इसी दौरान कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
3 लोगों की मौत
मिली जानकारी अनुसार, नवादा जिले की नगर थाना क्षेत्र में केएलएस कॉलेज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रविवार की रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान धीरेंद्र कुमार (33), राकेश कुमार उर्फ पंकज (40) और रंजीत कुमार उर्फ नाथन (40) के रूप में हुई है। धीरेंद्र कुमार स्वर्गीय हीरा प्रसाद के पुत्र थे। राकेश कुमार अजय प्रसाद सिंह के पुत्र थे। रंजीत कुमार भीम सिंह के पुत्र थे। हादसे में दुर्गा कुमार और जय नंदन कुमार घायल हुए हैं।
मचा कोहराम
सभी लोग छोटी पाली गांव से रोह प्रखंड के धनाम गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। गणेश विद्यार्थी के बेटे की शादी में शामिल होकर वे रात में ही वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के घर में कोहराम मच गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घर के एकलौता पुत्र की मौत
पहले परिवार में मृतक धीरेंद्र कुमार डेढ़ महीने पहले ही तिलैया स्टेशन पर होटल खोलकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनके परिवार में 4 वर्षीय और 5 वर्षीय दो बच्चे हैं। पत्नी रिंकी देवी की स्थिति बेहद दयनीय है। दूसरे परिवार में मृतक राकेश कुमार उर्फ पंकज अपने परिवार के सबसे बड़े गार्जियन थे। वे अविवाहित थे और अयोध्या प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र थे। उनके छोटे भाई सतीश कुमार ने बताया कि राकेश किसान थे और गांव में ही काम करते थे। तीसरे परिवार में रंजीत उर्फ नाथून की मौत से पांच बच्चों का भविष्य अधर में आ गया है। उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं। वे गया में प्राइवेट नौकरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। तीनों मृतकों की अचानक मौत से उनके परिवार आर्थिक और भावनात्मक रूप से टूट गए हैं।
नवादा से अमन की रिपोर्ट