Martyr Manish Kumar - नवादा में शहीद मनीष कुमार के परिवार से मिले तेजस्वी यादव, परिवार को आर्थिक मदद दी, केंद्र से कर दी यह मांग
Martyr Manish Kumar - शहीद मनीष कुमार के परिजनों से मिलने के लिए तेजस्वी यादव नवादा पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परिवार से मुलाकात की।

Nawada - बिहार के नवादा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पांडे गंगोट के शहीद मनीष कुमार के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्होंने शहीद परिवार की मदद के लिए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कई मांगें रखी हैं। उन्होंने सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
तेजस्वी ने शहीद मनीष की पत्नी से भी मुलाकात की और उनके सामने अपने हाथ जोड़ दिए। उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है। हाल में ही उनकी शादी हुई थी। फिर यह घटना हो गई। इस दौरान तेजस्वी ने हर प्रकार के सहयोग करने का भरोसा दिया।
मनीष के नाम से अस्पताल बनाने की मांग
तेजस्वी ने कहा कि इस इलाके में अस्पताल नहीं है। लोगों को परेशानी होती है। हमलोगों ने शहीद मनीष के परिवार को कहा है कि यहां अस्पताल का निर्माण किया जाएगा और उसका नामकरण मनीष के नाम पर किया जाएगा। इस संबंध में सरकार से बात करेंगे। इस दौरान उनके साथ सांसद संजय यादव और शक्ति यादव भी मौजूद रहे।
Report - aman sinha