Bihar News : नवादा में रामपाल जी महाराज की पुस्तक पर मचा बवाल, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किताब में लगाई आग, जान बचाकर भागे विक्रेता

Bihar News : नवादा में रामपाल जी महाराज की पुस्तक के कुछ अंश पर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई है. उन्होंने पुस्तक को कई प्रतियों को आग के हवाले कर दिया.......पढ़िए आगे

Bihar News : नवादा में रामपाल जी महाराज की पुस्तक पर मचा बवा
किताब पर बवाल - फोटो : SOCIAL MEDIA

NAWADA : बिहार के नवादा में रामपाल जी महाराज की एक किताब को लेकर विवाद खड़ा हो गया। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अंशों के आरोप में हिंदू संगठनों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने किताब को जला दिया। यह घटना नवादा के रैन बसेरा के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, नवादा के कई चौक-चौराहों पर बाहर से आए लोग रामपाल जी महाराज की किताबें बेच रहे थे। किताब में कई धर्मों और देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द लिखे होने की बात सामने आने पर हिंदू संगठन के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने किताब बेचने वालों से किताबें छीन लीं और उन्हें आग के हवाले कर दिया।

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत शंकर ने बताया कि 'ज्ञान गंगा' नामक इस किताब के पृष्ठ संख्या 35 पर देवी-देवताओं के बारे में अशोभनीय बातें लिखी गई हैं। उन्होंने विशेष रूप से 'SEX' शब्द के प्रयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे कई शब्द हैं जो लोगों की धार्मिक भावनाओं का अपमान करते हैं।

यह किताब हरियाणा से प्रकाशित हुई है और इसमें सतलोक आश्रम का पता दिया गया है। अजीत शंकर ने बताया कि यह किताब कबीर रामपाल जी महाराज की है और उन्हीं के द्वारा इसका वितरण कराया जा रहा है। नवादा की सड़कों पर हिंदू संगठनों और भाजपा का इस किताब के प्रति गुस्सा देखने को मिला। पूरी किताब को जलाकर राख कर दिया गया। घटना के बाद किताब बेचने वाले लोग अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए।

अमन सिन्हा की रिपोर्ट