Bihar IAS Transfer: परिवहन सचिव संजय अग्रवाल सहित 10 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला , जानिए किसको मिला अतिरिक्त प्रभार
Bihar IAS Transfer: परिवहन विभाग में लंबे समय से सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे आईएस संजय अग्रवाल की विदाई हो गई है। उनकी जगह अब 2006 बैच के संदीप कुमार को नया परिवहन सचिव बनाया गया है।

Patna - बिहार सामान्य प्रशासन ने 10 सीनियर आईएएस का ट्रांसफर किया है। वहीं इनमें कुछ आईएएस को विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। उनमें सबसे बड़ा नाम संजय अग्रवाल का है। वह लंबे समय से परिवहन विभाग के प्रमुख के पद पर बने हुए थे। लेकिन अब उनकी जगह 2006 बैच के आईएएस संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को नया परिवहन सचिव बनाया गया है। संदीप कुमार के पास पहले से ही पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी है। वहीं संजय अग्रवाल की नई पोस्टिंग को लेकर अभी फैसला नहीं हो सका है।
इसके अलावा बिहार से केंद्रीय नियुक्ति पर गए केके पाठक की जगह 1990 बैच के आएएस को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Editor's Picks