Bihar Crime: कानून के रखवालों ने ही तोड़ी इंसानियत की हड्डियाँ, कटिहार के कोढ़ा थाना में पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल, जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती

Bihar Crime: बिहार के कटिहार ज़िले से इंसाफ़ की परछाईं तक को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां कोढ़ा थाना के पुलिसकर्मियों पर एक युवक को बेरहमी से पीटने का सनसनीखेज आरोप लगा है। ...

Katihar Police brutality in Kodha
कानून के रखवालों ने ही तोड़ी इंसानियत की हड्डियाँ- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार के कटिहार ज़िले से इंसाफ़ की परछाईं तक को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां कोढ़ा थाना के पुलिसकर्मियों पर एक युवक को बेरहमी से पीटने का सनसनीखेज आरोप लगा है। मिथुन नाम के इस युवक का कहना है कि उसे बिना किसी ठोस सबूत के मोबाइल चोरी के शक में उठा लिया गया, और फिर थाने में लाठियों से बुरी तरह पीटा गया, जिसके निशान उसके पूरे शरीर पर आज भी दर्ज हैं।

यह मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र के बसगड़ा गांव से जुड़ा है, जहां के निवासी मिथुन को पुलिस ने अचानक हिरासत में ले लिया। उसे न तो कोई नोटिस दिया गया, न ही परिजनों को कोई सूचना। थाने में घंटों तक मारपीट हुई, और फिर उसे जेल भेज दिया गया।

जेल में मिथुन की तबीयत बिगड़ गई, हालत इतनी नाज़ुक हो गई कि उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।उसके शरीर पर बेल्ट, लाठी और रॉड से मारपीट के गहरे ज़ख्म देखे गए हैं।

मिथुन ने कहा कि मैंने कोई चोरी नहीं की थी, फिर भी पुलिस ने मुझे घसीटते हुए ले जाकर बहुत मारा। मेरी एक न सुनी गई।

घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश है। कई नेताओं ने मौके पर पहुंचकर मिथुन की हालत देखी और इसे 'मानवाधिकार का खुला उल्लंघन' करार दिया।

उनकी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए।

कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि मामले से संबंधित वीडियो मेरे सामने भी आया है। मैंने कोढ़ा अनुमंडल डीएसपी को 48 घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। अगर किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी।

प्रारंभिक जांच में मिथुन को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मारपीट के आरोप गंभीर हैं। जांच के बाद सच्चाई सामने लाई जाएगी।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह