गंगा स्नान कर लौट रहे 11 लोगों की मौत, पटना में सड़क पर लगा लाशों का ढेर, सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र में पसरा मातम
गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ऑटो एक हाईवा से टकरा गया जिससे 11 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा में हुई.

Road Accident in Patna: पटना में शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में सड़क पर लाशों का ढेर लग गया. गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ऑटो एक हाईवा से टकरा गया जिससे 11 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा में हुई. भी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के निवासी थे जो गंगा स्नान करने पटना आये थे. हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के गांव में पहुंची पूरा गांव शोकाकुल हो गया. गांव में मातम पसर गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
दुर्घटना इतनी जोरदार रही कि हादसे में 5 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में 5 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दनीयामा पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत चिंताजनक रही और बाद में अन्य ने दम तोड़ दिया. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
वहीं पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मौके पर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह सुबह घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पटना से रजनीश और नालंदा से राज की रिपोर्ट