Bihar Politics: अब छोड़िए ई सब...हम टिप्पणी नहीं करेंगे...तेज प्रताप यादव को किसने खुलासा करने से रोका, कहा था- पांच जयचंदों का खुलेंगे राज
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि आप बड़ा खुलासा करने वाले हैं आपने खुलासा किया नहीं तो तेज प्रताप यादव ने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं।

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शुक्रवार को बड़ा खुलासा करने वाले थे लेकिन तारीख बदल गई और उन्होंने खुलासा नहीं किया। वहीं जब शनिवार को तेज प्रताप यादव से मीडिया कर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने झुंझला कर जवाब दिया। तेज प्रताप यादव के अचानक बदले सुर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। हाल ही में तेज प्रताप यादव प्रेस कॉन्फ्रें, कर नई पार्टी का ऐलान करने वाले थे। उनके आवास पर सुबह से शाम पत्रकार बैठे रहे लेकिन तेजप्रताप ने कोई ऐलान नहीं किया।
क्या लालू-राबड़ी ने रोका?
तब जानकारी सामने आई की लालू यादव और राबड़ी देवी के कहने पर उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस को टाल दिया। सामने आया कि राबड़ी देवी ने तेजप्रताप को समझाया कि ऐसी घोषणा राजद और उनके परिवार के लिए नुकसान हो सकता है। वहीं अब ऐसा ही माना जा रहा है कि लालू-राबड़ी के कहने पर ही तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया।
छोड़िए हम नहीं करेंगे टिप्पणी
दरअसल, जब तेज प्रताप यादव ने सवाल किया गया कि आप खुलासा करने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि, अब छोड़िए वो सब बात को...हम उस पर टिप्प्णी नहीं करेंगे। बता दें कि तेज प्रताप यादव बेगूसराय जा रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि हम नेता हैं और जनता के बीच में जा रहे हैं। जनता प्रोगाम लगाया है हम वहां जा रहे हैं। वहीं जब तेज प्रताप से पूछा गया कि बेगूसराय से टीम तेजप्रताप के कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि ये सब जाकर जनता से पूछिए जनता बताएगा कि कौन चुनाव लड़ेगा कौन नहीं।
पांच जयचंदों का खुलासा हुआ ही नहीं
गौरतलब हो कि, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया था कि उनके खिलाफ साजिश रचने वाले पांच ‘जयचंदों’ का नाम शुक्रवार को उजागर करेंगे। लेकिन पूरे दिन बीत जाने के बाद भी न तो कोई ट्वीट आया और न ही बयान। परिवार, पार्टी और समर्थकों का इंतजार बेकार साबित हुआ।
तेज प्रताप ने नहीं किया कोई खुलासा
तेज प्रताप ने ट्विट कर लिखा कि, "एक महत्वपूर्ण सूचना, पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है। जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें। कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता है। धीरे धीरे और बचे हुए जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र जल्द सामने आएगा। क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। सभी मीडिया बंधु साथियों से कहना है कि अलर्ट मोड पर रहिए ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी जाकर भाग सकता है"। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।