Bihar Free Electricity: बिहार में इनको नहीं मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली, नहीं ले सकेंगे योजना का लाभ, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar Free Electricity: बिहार में अब 125 यूनिट फ्री बिजली मिलनी शुरु हो गई है। इसी बीच कंपनी ने एक और बड़ी जानकारी दी है। बिजली विभाग ने साफ किया है कि इन उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा...

Bihar Free Electricity: बिहार सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। अगस्त महीने से ही प्रदेशवासियों को 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा है। लेकिन ताजा मिली जानकारी अनुसार कुछ उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल देनी होगी। बिजली विभाग ने क्यों और किन उपभोक्ताओं को लाभ से वंचित रहने की बात कही है आइए जानते हैं....
इनकी नहीं मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली
दरअसल, बिहार सरकार की ओर से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। 2 अगस्त से स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के मीटर से बैलेंस कटना बंद हो गया है। वहीं जुलाई की बिलिंग में 125 यूनिट की राशि क्रेडिट की जा रही है। हालांकि, इस योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनका पहले से कोई बकाया नहीं है। बकायादार उपभोक्ताओं को पहले बकाया भुगतान करना होगा, तभी वे इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों को मिल रहा फायदा
स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को अगर जुलाई में 125 यूनिट तक बिजली की खपत हुई है, तो एनर्जी चार्ज, फिक्स चार्ज और इलेक्ट्रिक ड्यूटी के मद में कोई कटौती नहीं हो रही है। वहीं पोस्टपेड उपभोक्ताओं के जुलाई बिल में 125 यूनिट की राशि घटाकर बिल जारी किया जा रहा है।
बकाया चुकाना जरूरी, नहीं तो कटेगी बिजली
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम (राजस्व) अरविंद कुमार के अनुसार, यदि किसी उपभोक्ता के खाते में पहले का बिल बकाया है, तो उसे भुगतान करना अनिवार्य होगा। स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा किए बिना रिचार्ज का लाभ नहीं मिलेगा और बिजली आपूर्ति भी बंद हो सकती है। पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए भी बकाया भुगतान जरूरी है, अन्यथा कनेक्शन काटा जा सकता है।
बकाया पर लगेगा ब्याज
बिजली कंपनी ने साफ किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने अब तक बकाया राशि नहीं भरी है, उनसे ब्याज के साथ भुगतान वसूला जाएगा। पटना शहर में ऐसे 10 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं, जिनके फ्लैट बंद हैं और उन्होंने फिक्स चार्ज का भुगतान नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं को पहले लंबित फिक्स चार्ज चुकाना होगा, इसके बाद ही 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा।