Bihar News: पटना को मिली एक और बड़ी सौगात, 1350 मीटर लंबा डबल डेकर पुल करेगा सफर आसान, जाम से मिलेगी निजात

Bihar News: राजधानी पटना को एक और बड़ी सौगात मिलेगी। पटना के दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर पर डबल डेकर रैंप का निर्माण कराया जाएगा। जिसके जाम से निजात मिलेगी। पढ़िए आगे....

 डबल डेकर पुल
पटना डबल डेकर पुल - फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना में दानापुर से बिहटा के बीच निर्माणाधीन 23.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर में आवागमन को सुगम बनाने के लिए डबल डेकर रैंप पुल का निर्माण किया जाएगा। यह पुल दानापुर स्टेशन से सगुना मोड़ की ओर जाने वाली सड़क पर बनाया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 1350 मीटर होगी। इस डबल डेकर पुल का निर्माण एलिवेटेड कॉरिडोर पर चढ़ने और उतरने के लिए किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, सगुना मोड़ से बिहटा की ओर जाने वाले वाहन ऊपर वाले तल से गुजरेंगे जबकि बिहटा से सगुना आने वाले वाहन निचले तल का इस्तेमाल करेंगे। इस पूरे रूट पर नीचे की सड़कों पर सामान्य ट्रैफिक पहले की तरह चलता रहेगा।

दीघा-दानापुर के सफर में आएगी आसानी

जगजीवन राम स्टेडियम के पास बने मौजूदा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का उपयोग दीघा से दानापुर स्टेशन आने के लिए किया जा सकेगा। वहीं, स्टेशन से दीघा की तरफ जाने वालों के लिए नया रैंप बनाया जा रहा है। जो मौजूदा आरओबी से जोड़ा जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी और दानापुर स्टेशन के पास लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

कॉरिडोर का विस्तार 

इस एलिवेटेड कॉरिडोर में दानापुर स्टेशन के बाद नेऊरा और कन्हौली के पास भी चढ़ने और उतरने के लिए रैंप बनाए जा रहे हैं। कन्हौली के पास एलिवेटेड रोड नीचे आकर रोड लेवल पर आ जाएगी और फिर बिहटा एयरपोर्ट पार करने के बाद दोबारा एलिवेटेड होगी। कॉरिडोर का अंतिम सिरा बिहटा के आगे समाप्त होगा। इस परियोजना में 19.58 किलोमीटर एलिवेटेड फोरलेन पुल और 3.92 किलोमीटर सड़क (एट ग्रेड) का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त बिहटा एयरपोर्ट को इस कॉरिडोर से जोड़ने के लिए 600 मीटर लंबी टनल और एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह टनल कन्हौली के पास बन रही है। जिससे यात्री सीधे पटना से बिहटा एयरपोर्ट तक जा सकेंगे।

बिहटा से एयरपोर्ट और पटना की ओर होगा सीधा आवागमन

एयरपोर्ट से पटना या बिहटा आने-जाने वाले यात्री फोरलेन सड़क का उपयोग कर सकेंगे। जिससे सफर और अधिक सुगम और सुरक्षित होगा। इस एलिवेटेड कॉरिडोर के पूरा होने के बाद पटना और बिहटा के बीच कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और एयरपोर्ट से शहर के अन्य हिस्सों तक पहुंचना आसान हो जाए